टूंडला: बिना लाइसेंस बिना मानक बिक रही नगर में पानी की बोतलें

टूंडला। नगर एवं देहात क्षेत्र में अवैध रूप से खुले पानी के प्लाटों पर गंदी टंकी एवं गंदी बोतलों से पानी सप्लाई घर घर किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। प्लांट संचालक लोगों की स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। नगर में अवैध रूप से जगह-जगह पानी के प्लांट खोलकर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में पानी की बोतले सप्लाई कर रहे हैं। वहीं बड़ी-बड़ी टंकियों में पानी भरकर दुकानदार एवं घरों में सप्लाई कर रहे हैं तथा कई महीनों तक पानी की टंकी की सफाई नहीं करते हैं। इसके साथ ही गंदी बोतलों में पानी भरकर घर घर दिया जा रहा है, अगर किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा। लेकिन संबंधित अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। नगर के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी प्लांट संचालकों के खिलाफ जांच कराई जाए।