शिकोहाबाद। नगर के मैनपुरी रोड स्थित सेंट जेबी ग्लोवल एकेडमी मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निर्देशक एवं भाजपा नेता डॉ रामकैलाश यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में रिले रेस, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, वॉलीबॉल, खो-खो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन 24 दिसंबर को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में फाइनल रिले रेस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डीआईओएस ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर राम कैलाश यादव, अध्यक्ष अमरपाल यादव, प्रधानाचार्य दिलीप कुमार पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित रही।