-राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों की कार्यवाही से मचा हडकंप
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिले के दो गैंगलीडर, हिस्ट्रीशीटरों की 97 लाख 58 हजार 240 रू मूल्य की अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर ली है। पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के नेतृव में थाना प्रभारी एका ने राजस्व टीम के साथ गैंगलीडर की कीमती जमीन की मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्यवाही की गई। बल्वा, हत्या एवं मारपीट तथा आपराधिक संगीन अपराध करने वाले गैंगलीडर अभियुक्त प्रवीन यादव की थाना एका पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत 16 लाख 30 हजार रूपये मूल्य की अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए जब्त करने की कार्यवाही की गई।
वहीं सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया के नेतृव में थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय ने चैथ वसूली, अपहरण, हत्या का प्रयास, षड़यंत्र, धोखाधड़ी, हेराफेरी, छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा कराने वाले गैंगलीडर, हिस्ट्रीशीटर, अपराध माफिया अभियुक्त साजिद खान की 81 लाख 28 हजार दो सौ चालीस रूपये मूल्य की अचल सम्पत्ति को नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार के निर्देशन में कुर्क करते हुए जब्त करने की कार्यवाही की गई।