-पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में सर्विलांस, एसओजी टीम ने पुलिस दल के साथ हुई मुठभेड़ में कार चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृव में सीओ टूंडला के साथ थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी दीपक तिवारी, सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर अलग-अलग टीमों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बाघई से वनकट जाने वाले मार्ग पर बदमाशों के एकत्रित होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचे तभी एक कार सामने से आ रही थी। पुलिस टीम ने कार को रोकने का इशारा किया। कार में सवार बदमाशों ने कार नही रोकी और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस जबाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को पकड लिया। एक बदमाशा पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों में जयपाल पुत्र बालिस्टर निवासी सूजापुर थाना भोगांव मैनपुरी, भजनलाल पुत्र काशीराम निवासी नारखी कुन्दनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी हैं। पुलिस की गोली से जयपाल सिंह घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक कार, तमंचा कारतूस व दूसरी कार का इंजन बरामद किया है। पुलिस ने वताया कि 28 नबंवर 2024 को बैनीवाल गार्डन टूंडला से ईको कार चोरी हुई थी। जिसकी रिर्पोट 22 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी। बदमाशों के कब्जे से मिली वहीं ईको कार है, जो गार्डन से चुराई गई थी।