-यूपी की टीम में सिरसागंज पब्लिक स्कूल का छात्र शामिल
शिकोहाबाद। बनारस में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन दस दिसंबर से 14 दिसंबर तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान में किया गया। फाइनल मैच 14 दिसंबर को हुआ। जिसमें गुजरात की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हरा दिया। अंडर 17 आयु छात्र वर्ग में यूपी की टीम में सिरसागंज पब्लिक स्कूल का छात्र शामिल रहा। यूपी की टीम उप विजेता रही। स्कूल प्रबंधक और शिक्षकों ने टीम में शामिल छात्र श्रका विद्यालय में स्वागत किया।
राष्ट्रीय स्कूल गेम्स बनारस में खेला गया। जिसमें फाइनल मैच गुजरात की टीम और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला गया। गुजरात की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए यूपी की टीम को हरा दिया। यूपी की टीम उप विजेता रही। टीम में कई स्कूलों के छात्र शामिल रहे। जिसमें एक छात्र सिरसागंज पब्लिक स्कूल के श्रवण कुमार भी शामिल था। वालीबाल में श्रवण कुमार ने अच्छा खेला और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। छात्र के विद्यालय आने पर उसका पुष्प माला पहना कर विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मी चंद्र ने स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।