-सभी वर्गो में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीते 29 पदक
फिरोजाबाद। ओड़िशा भुवनेश्वर में 39 वी जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 आयोजित हुई। जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम के 139 खिलाड़ियों में से 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने सभी वर्गों में कुल 29 पदक प्राप्त किये। जिसमें फिरोजाबाद के आठ खिलाड़ियो ने भी प्रतिभाग किया।
जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता भुवनेश्वर के कलिंगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई थीं। इस प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स में 29 मेडल जीते। जिसमें अंडर 20 महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में विनीता गुर्जर ने स्वर्ण पदक, अंडर 18 पुरुष वर्ग की रेस वॉक में नितिन गुप्ता ने स्वर्ण पदक, अंडर 20 महिला वर्ग की हैमर थ्रो में अंशिका सिंह ने स्वर्ण पदक, अंडर 20 पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ऋतिक दियोल ने रजत पदक, अंडर 20 पुरुष वर्ग की हैमर थ्रो में हर्षित कुमार ने सिल्वर मेडल, अंडर 18 पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंशु रजक ने रजत पदक, अंडर 16 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में हरियंत पिंडवाल ने रजत पदक, अंडर 20 पुरुष वर्ग की लांग जंप में तोशिक ने रजत पदक, अंडर 20 महिला वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में नीता रानी ने कांस्य पदक, अंडर 18 महिला वर्ग की डिस्कस थ्रो में सुप्रिया अत्री ने कांस्य पदक, अंडर 16 बालक वर्ग की गोला फेंक में प्रीत चैधरी ने कांस्य पदक, अंडर 20 पुरुष वर्ग की डिकेथलान में बृजेश यादव ने कांस्य पदक, अंडर 20 आयु वर्ग की भाला फेंक में रिषभ गिरि ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 18 आयु वर्ग की 3000 मीटर स्टीपल चेज रेस नंदिनी पटेल में ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में सुनीता देवी ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 14 आयु वर्ग की भाला फेंक में विजय राज ने सिल्वर मेडल, अंडर 18 आयु वर्ग की लांग जंप में शाहनवाज खान ने गोल्ड मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की शॉट पुट में अनुज कुमार ने सिल्वर मेडल, अंडर 18 आयु वर्ग की हेप्टाथलान में अभय सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग में कुलदीप कुमार ने पोल वाल्ट ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 16 आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में नंदिनी राजभर ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की हैमर थ्रो में हर्षित कुमार ने सिल्वर मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की ट्रिपल जंप में ऋषिका अवस्थी ने गोल्ड मेडल, अंडर 18 आयु वर्ग की शॉट पुट में अखंड प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की रोहन यादव ने गोल्ड मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की भाला फेंक में दीपांशु ने सिल्वर मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की लांग जंप मौ व तौसीफ सिल्वर मेडल, अंडर 20 आयु वर्ग की शॉट पुट में अनुज कुमार ने सिल्वर मेडल अंडर 20 आयु वर्ग की शॉट पुट में अंतिमा मिश्रा ने सिल्वर मेडल, अंडर 18 आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में निपम ने गोल्ड मेडल जीता खिलाड़ियों की इस सफलता पर यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला एवं कार्य कारी सचिव नरेंद्र कुमार, टीम मैनेजर डोरी लाल, जय सिंह, कोच संदीप कुमार यादव, कोच श्यामवीर, गौरव कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।