फिरोजाबाद: महाशिवरात्रि पर्व पर स्वयंसेवकों ने किया शिवनाद

-15 रचनाओं पर प्रस्तुत किया घोष वादन
-श्रद्धालुओं की सहजता के लिए संभाली यातायात की बागडोर

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अखिल भारतीय घोष दिवस के उपलक्ष्य में शिवनाद कार्यक्रम का आयोजन नगर के राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में किया गया। इस अवसर अपने पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक बंधु यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग करते नजर भी आए।

इस अवसर पर कैला देवी मंदिर प्रागढ़ में सभी स्वयंसेवक बंधु अनुशासित, व्यवस्थित और पूर्ण गणवेश में प्रातः 8 बजे ही एकत्रित हो गए। सभी स्वयंसेवकों ने भगवान शिव की आराधना हेतु घोष वादन के साथ अदभुद शिवनाद किया। भगवान शिव के डमरू का नाद हो घोष है। घोष वादन की टीम में विद्यार्थियों के साथ साथ व्यवसाई भी पूरी दृढ़ता और एकाग्रता के साथ घोष वादन की सुंदर रचनाओं पर शिवनाद कर रहे थे।

इस अवसर पर भूप, तिलंग, मीरा, शिवरंजनी, पहाड़ी, केदार, श्रीपाद, बंगश्री, जन्मभूमि, किरण, उदय, सोनभद्र समेत शंख एवं वेणु की 15 रचनाओं का वादन स्वयंसेवकों द्वारा प्रणव, आनक, वेणु, शंख, त्रिभुज, झल्लरी आदि वाद्य यंत्रों पर किया। जोकि आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ और फिर स्वयंसेवक बंधुओं द्वारा श्रद्धालुओं की सुगमता से आने जाने के उद्देश्य को लेकर यातायात व्यवस्था की बागडोर संभाली गई।

इस अवसर पर महानगर संघचालक प्रदीप, महानगर प्रचारक शेखर, विभाग कार्यवाह ब्रजेश, मुकेश, अमर सिंह, सौरभ, महेश, गौरव, रामकुमार, अभिषेक, शिवम् एवं दिलीप आदि उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 196

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!