-परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप, इंजेक्शन लगाते ही मुंह से निकला झाग
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में प्रसव के उपरांत महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। महिला की मौत के बाद अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए।
थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला चूरा निवासी 22 वर्षीय अंजू गर्भवती थी। परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उसे थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित नव जीवन हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। नार्मल डिलीवरी होने के बाद उसके पेट में दर्द होने लगा। परिजनों ने जब डाक्टरों को बताया कि पेट में दर्द हो रहा है तो डाक्टरों ने कुछ देर में दर्द बंद होने की बात कही और डाक्टर वहां से चले गए। पेट में दर्द बढ़ने पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही उसके मुंह से झाग आने लगा।
झाग आते ही अस्पताल में मौजूद स्टाफ मौके से भाग गया। इससे पहले कि परिजन उसे किसी दूसरे अस्पताल में ले जाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका के जेठ रुसी सिंह का कहना है कि स्टाफ की लापरवाही से यह घटना हुई है। मृतक के भतीजे अनिल कुमार ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर रसूलपुर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।