फिरोजाबाद: राजधानी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

-बेटे और बेटी के साथ मक्खनपुर से राजा मंडी आगरा जा रही थी महिला
फिरोजाबाद। मक्खनपुर रेलवे स्टेशन पर बेटे और बेटी के साथ पहुंची महिला की रेलवे ट्रैक पार करते समय राजधानी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसके शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वह बीमार पिता को देखने के लिए मक्खनपुर से राजा की मंडी आगरा जा रही थी। उसके पास से एक टिकट भी बरामद हुई है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव बरामई निवासी 30 वर्षीय मधु प्रजापति अपनी 8 वर्षीय पुत्री आरुषि, 10 वर्ष के पुत्र रानू के साथ आगरा अपने पिता कैलाशी प्रजापति जो बीमार चल रहे हैं उन्हें देखने के लिए आगरा जा रही थी। आगरा पैसेंजर ट्रेन से जाने के लिए वह मक्खनपुर स्टेशन पर पहुंची। उसी समय मधु टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन की खिड़की से टिकट लेकर वापस ट्रेन में बैठने के लिए प्लेटफार्म पर आ रही थी।
लाइनपार करते समय अचानक पैर फिसल गया और राजधानी एक्सप्रेस अचानक गुजर रही थी, जिससे मधु की राजधानी एक्सप्रेस से कटकर मौके पर मृत्यु हो गई। घटना होते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। बच्चों एवं परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।