फिरोजाबाद: उज्जवला योजना में महिलाओं मिले सब्सिडी के चेक

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले के 2 लाख 33 हजार 332 लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
एडीएम विशु राजा के नेतृव में उज्जवला के नोडल अधिकारी मौ. वसीम ने कहा कि उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले की गैंस ऐजेंसियों के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को योजनाओं के चेक वितरित किए। डीएसओ स्वीटी सिंह, महापौर कामिनी राठौर ने महिला लाभार्थियों को उज्जवला योजना में मिलने सब्सिटी के चेक वितरित किए गए।
चेक प्राप्त करने वाली महिलाओं में नन्नी देवी, रूबी बेगम, नीरज, पिंकी देवी, बबली, बबीता, सुरजमुखी, मार्गश्री, सुनीता देवी, मीरेश देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, पिंकी, सोनी, कमला देवी, फिजा, नूरजा बेगम, इमराना हुस्नबानोे, इमराना, सबाना आयशा, इशरत नगीना आदि लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया।