शिकोहाबाद: नायव तहसीलदार के स्थानांतरण तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार-हरिओम

शिकोहाबाद। अधवक्ताओं द्वारा नायब तहसीलदार के न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। सोमवार को यह बहिष्कार 12 वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता है, तब तक उनके कार्यालय का बहिष्कार जारी रहेगा।
ब्रजराज सिंह नायव तहसीलदार पर अधिवक्ताओं का आरोप है कि ये अधिकारी अपने न्यायिक पद का लगातार दुरूप्रयोग करते चला आ रहे है। नायव तहसीलदार पर न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज भी है। वह बिना पैसे लिये कोई काम नही करते हैं। नायव तहसीलदार व न्यायिक तहसीलदार का सोमवार को 12 वें दिन भी बहिष्कार जारी रहा। हरिओम यादव वार अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ब्रजराज सिंह के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
उम्मेद बाबू महासचिव ने कहा कि इस अधिकारी के विरूद्ध हमारी वार ने कृतिराज एसडीएम व डीएम से शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसा मालूम पड़ता है कि जिला प्रशासन का इस अधिकारी पर कोई अंकुश नही है। इसीलिये ये मनमानी किये जा रहे है। वार अध्यक्ष ने कहा कि जब तक इसका स्थानान्तरण नहीं हो जाता है, तब तक हमारी वार इसका बहिष्कार जारी रखेगी।
इस अवसर पर हरिओम यादव, उम्मेद बाबू, सुभाष चन्द्र, अशोक यादव, वेदेन्द्र शर्मा, महादेव राजपूत, दिनेश यादव, सर्वेश सिंह, कृष्ण औतार यादव, केपी सिंह, राजेश यादव, अवनीश, रंजीव, रामकिशोर राजपूत, महेश कुलश्रेष्ठ, श्रीकृष्ण, रवीन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, कपिल श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे ।