-दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर, परिवार में मचा कोहराम
फिरोजाबाद। घर में अकेले युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। तसल्ली के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के मुहल्ला आजाद नगर निवासी 18 वर्षीय गौरव पुत्र रणवीर सिंह मेहनत मजदूरी करता था। सोमवार सुबह वह घर पर अकेला था। तभी उसने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब घर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उसके दोस्त मौके पर आए।
उन्होंने बेल्चा से दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
इंस्पेक्टर थाना लाइनपार का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों से घटना को लेकर जानकारी की जा रही है।