फिरोजाबाद। इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ टैली लर्निंग के द्वारा विभिन्न कोर्सों में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सोनम सेठ प्रधानाचार्या रेवती देवी इंटर कॉलेज ने कहा की इंडियन कैरियर द्वारा छात्र-छात्रों के लिए शिक्षा के जो नवीन प्रणाली का प्रबंध किया जा रहा है, वह बहुत ही उचित है। इस तरह की शिक्षा प्राप्त करके कोई भी विद्यार्थी राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय कंपनी में उचित जॉब प्राप्त कर सकता है। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता है कि इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर की टैली कंपनी का प्रशिक्षण केंद्र है। जिससे जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार परक कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। जिससे वह आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
तत्पश्चात आर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ललिता अग्रवाल ने कंप्यूटर शिक्षा व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि छात्र-छात्रा इस प्रकार की शिक्षा को अच्छे प्रकार से ग्रहण करता है तो वह उच्च शिक्षा के द्वारा अपना भविष्य बना सकता है। इस अवसर पर रिंकी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल एवं उज्जवल का योगदान सराहनीय रहा। इस दौरान संस्थान के डायरेक्ट प्रवीन अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।