फिरोजाबाद: पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्डे की मिट्टी में युवक दबा, घायल
फिरोजाबाद। पानी की पाइप लाइन डालने के लिए के खोदे गड्डे में एक युवक दब गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद मिट्टी में दबे युवक को बाहर निकाला। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जल निगम के सहायक अभियंता ने अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना रामगढ क्षेत्र में सीडब्लूआर के लिए 1800 एमएम पाइप लाइन विछाने का कार्य प्रगति पर है। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन के लिए जमीन की खुदाई कराकर मिट्टी साइडों में जमा कराई जा रही थी। पाइप लाइन के लिए 2.8 एम.टी.आर मिट्टी खोदी जा रही है, इस कार्य को देखने हेतु गांव के चार-पांच लड़के इकट्ठे थे, जो की ट्रेंच के किनारे खड़े थे, कंपनी द्वारा खोदी गई, ट्रेंच के किनारे कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग एवं मानक एवं साइन बोर्ड आदि नहीं लगाया गया था, इसी कारण से अचानक मिट्टी धस जाने पर लड़के मिट्टी के साथ-साथ नीचे गिर पड़े, जिससे एक लड़का सोमवीर मिट्टी में दब गया, जिसको ग्राम वासियों द्वारा मिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया, घायल को तत्काल आगरा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है, कंपनी के इस लापरवाही पूर्ण रवैया को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कंपनी के खिलाफ सहायक अभियंता जल निगम शिवम राजपूत ने थाना रजावली में एफ़आईआर दर्ज कराई है।