नगर में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

-लहराया भारत की आन,बान और शान का प्रतीक तिरंगा

शिकोहाबाद। नगर के स्कूल, कॉलेज और महाविद्यालयों में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। चारों तरफ तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दे रहा था। स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही देश भक्ति के गीत और नाटक प्रस्तुत किये।

गार्डेनिया इंटर कॉलेज में इलौटी रोड स्थित विद्यालय के फार्म हाउस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीके जादौंन और विद्यालय प्रबंधक निदेशक भूपेंद्र यादव, प्रधानाचार्य विपनेश ने ध्वज फहराया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल में प्रबंधक राजेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार महेश आलोक जी रहे। सेंट जेबी ग्लोबल एकेडमी में प्रबंध निदेशक डॉ. रामकैलाश यादव ने ध्वजारोहण किया।

ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक डॉ. रजनी यादव, डॉ.पीएस राना, सेठ एमआर जयपुरिया में निर्देशिका डॉ. गीता यादव एवं प्रधानाचार्य एकता शर्मा ने, डीपीएस नौशहरा में डॉ. सुकेश यादव, डीआर इंटर कॉलेज में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, होली पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अखिलेश्वर सिंह, ब्लूमिंग बड्स स्कूल में प्रबंधक राज पचैरी और प्रधानाचार्य सुमनलता पचैरी, न्यू गार्डेनिया इंटर कॉलेज और एसआरएस मैमोरियल स्कूल में प्रबंधक जयवीर सिंह तौमर, लकी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक वीरेंद्र सिंह यादव, मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में प्रबंध निदेशक ईं. रामब्रेश यादव और डॉ.प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव सिंह चैहान ने झंडा रोहण किया। पाली इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रवि मिश्रा और मुख्य अतिथि डॉ. अजब सिंह ने, आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में प्राधिकृत नियंत्रक वितीन कुमार यादव व प्राचार्य प्रो. दीदार सिंह, एके इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रामकेश यादव ने ध्वजारोहण किया।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1045

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!