शिकोहाबाद: स्वास्थ्य शिविर में 500 लाभार्थियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

शिकोहाबाद। जिला क्षय रोग अधिकारी के तत्वावधान में बालाजी मंदिर के समीप मंगलवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बालाजी महाराज के दर्शन को आए भक्तों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में 500 बालाजी भक्तों ने परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के आदेश पर मंगलवार को बालाजी मंदिर के निकट एक मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन डॉ. ब्रिजमोहन जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. फारुख अहमद उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. अमित यादव, डॉ. मुनेंद्र कुमार आदि चिकित्साधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिसमें बालाजी मदिर कमेटी के अध्यक्ष, स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड आंबेसडर राजेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। दिशा की तरफ से रैनूबाला कौशल, आईसीटीसी काउंसलर फुरकान अहमद, रैनू तिवारी, सरिता गौतम, रितु यादव, कुसुमलता एवं एलटी अमित गुप्ता, राहुलशर्मा, सुरेंद्र, ललित, सुरजीत का योगदान रहा। कार्यक्रम में आस्था तौमर, दीपक जैन, शिशुपाल तिवारी, एसटीएलएस के द्वारा कार्यक्रम की रिपोर्टिंग की गई। कैंप में कुल 560 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमें 45 लोगों का नेत्र परीक्षण, 245 का एनसीडी परीक्षण, 485 का एचआईवी परीक्षण, 65 का सिफलिस परीक्षण एवं 250 का टीबी परीक्षण एवं 30 व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये।