फिरोजाबाद: आईवी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक स्व. मनोहर सिंह बाबू की पांचवी पुण्यतिथि पर हुआ हवन यज्ञ

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक स्व. मनोहर सिंह बाबू की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में श्रीदेवी द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य विमल शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ कराया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा द्वारा पधारे सभी अतिथियों को अपने पिता की जीवन पर आधारित यादों को याद किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख दुख आता-जाते रहते है। लोगों के सहयोग से समय गुजर जाता है।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह यादव सेठ, पावन शर्मा, रामप्रकाश यादव पूर्व विधायक जसराना, सत्यवीर यादव प्रधान, डॉ. सर्वेश कुमार प्रधान, बृजेंद्र सिंह शास्त्री, गुजरात से पधारे हितेंद्र, बंटू यादव, अरुण शर्मा, मोशन अकादमी आगरा, वीनेश यादव, निशा यादव, ठेकेदार रविकांत यादव, आदर्श जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सेठ, अवधेश यादव, सर्वेश यादव, दलबीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
नवनीत सिकेरा एवं डॉ.नंदिनी यादव ने सभी पधारे अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसाद वितरण किया।