शिकोहाबाद: उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसियेशन का दो दिवसीय अधिवेशन 25 से

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसियेशन वाराणसी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 25 जनवरी से स्टेशन रोड स्थित नेहा गैस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन में समस्त प्रांत के लगभग 800 अधिवक्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जानकारी अधिवेशन समिति के संयोजक व प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा (एडवोकेट) ने नेहा गैस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।

उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन का उदघाटन सत्र 25 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होगा। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि हरवीर सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद होंगे। अधिवेशन का द्वितीय सत्र तकनीकी का होगा। तकनीकी सत्र में आयकर एवं जीएसटी की जलिटलताओं पर प्रकाश डाला जायेगा। इसी दिन शाम चार बजे से साधारण सभा इसके बाद आगामी वर्षों हेतु चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 26 जनवरी को सुबह नौ बजे समस्त प्रांत के अधिवक्ता एकजुट होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। 11 बजे चुनाव परिआम की घोषणा व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा।

इस अवसर पर देवेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट, अशोक बाबू अग्रवाल एडवोकेट, राहुत अली एडवोकेट, विवेक वर्मा एडवोकेट, पियूष जैन एडवोकेट, गौरव गुप्ता एडवोकेट, विजय जैन, निखिल बंसल, कमल गुप्ता, कुलदीप मित्तल एडवोकेट, निखिलेश शर्मा, प्रदीप पाराशर, पीयूष जैन और मोहित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 198

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!