फिरोजाबाद: शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनाई गई मानव श्रृंखला



-एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। नगर के शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों मे नेतीजी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।

गुरूवार को दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स इकाई एवं खेल विभाग द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बना कर देश की एकता एवं अखंडता को दर्शाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. पूजा सिंह, डॉ. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा मिश्रा, संध्या चतुर्वेदी एवं साक्षी मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रा निशा अग्रवाल, प्रो. विनीता यादव, प्रो. रंजना राजपूत, प्रो. प्रेमलता, डॉ अंजू गोयल आदि मौजूद रही।

वहीं एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुये कहा कि दो पहिया वाहन चलाते हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स ने नगर के विभिन्न चैराहों पर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रो. रवि महेश्वरी, प्रो. रश्मि जैन, प्रो. संजीव मोहन शर्मा, प्रो. प्रशांत अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, प्रो. अमर प्रकाश, डॉ एनके लवानियाँ, डॉ उदारता, डॉ अमित कुमार शर्मा, व्योमेश यादव, कृष्णदेव, डॉ एचपी मालौनियाँ, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश, डॉ वन्दना सिंह, डॉ शहरयार अली, डॉ लीना बंसल, डॉ यशपाल सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र चैहान, डॉ अखिलेश कुमार, सुखवीर सिंह, पवन तैनगुरिया, ब्रजमोहन सिंह, संतोष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, भगवानदास आदि उपस्थित रहे ।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1466

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter