फिरोजाबाद: एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई दौड़

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन परिसर मेें एसएसपी ने पुलिस परेड की सलामी लेते हुए वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगवाई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस परेड की सलामी ली। टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गई। इस दौरान शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास भी कराया गया। परेड के उपरांत कैंटीन, गैस एजेंसी, मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, फैमिली क्वार्टर्स, क्रेच, लाइब्रेरी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया।
पुलिस लाइन में क्षतिग्रस्त भवनों के समुचित रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस ट्रेनिंग के मद्देनजर बिल्डिंग का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, शिकोहाबाद प्रवीन तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।