फिरोजाबाद: किक्रेट मैच में उमेश यादव एकादश की टीम विजयी रही

फिरोजाबाद। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा किक्रेट मैच का आयोजन अलीनगर कैंजरा में किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण करके किया। माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यो की दो टीमें बनाई गई। जिसमें एक टीम का कप्तान उमेश चंद्र यादव तथा दूसरी टीम के कप्तान बृजेश यादव को बनाया गया। बृजेश यादव की टीम ने टॉस जीता पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। जिसमें जितेंद्र ने 39 तथा राजीव राम ने 21 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए उमेश चंद्र एकादश ने 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, अतुल शर्मा, रामकेश यादव, डीपीएस राठौर, सोनम सेठ, सीमा सिंह, राकेश अग्रवाल, संजय तोमर, आरएम पैगोरिया, रंगेश उपाध्याय, अमित विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।