फिरोजाबाद: गौरी ने चुनी सोनम की राह

-गौरी का सपना है कि वह अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम से खेले
फिरोजाबाद। मक्खनपुर कस्बा की रहने वाली गौरी अब महिला क्रिकेट खिलाड़ी सोनम यादव की राह पर चल पड़ी है। गौरी इस समय एमएस क्रिकेट अकाडमी के कोच पावन शर्मा से क्रिकेट के हुनर सीख रही है। वह भी सोनम यादव की तरफ बनना चाहती है। गौरी की इच्छा है कि वह अंडर-15 क्रिकेट टीम से खेले।