फिरोजाबाद: चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, स्वर्ण-चांदी के आभूषण, बाइक व असलाह बरामद

फिरोजाबाद। जनपद के तीन थानों की पुलिस ने छापा मारकर चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से स्वर्ण आभूषण, नगदी, चोरी की मोटर साइकिल, मोबाइल, असलाह बरामद हुए है। पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।
थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे वाहनों की तलाशी के दौरान टीम ने शातिर अपराधी शोभित कुमार पुत्र बबलू कुमार निवासी हनुमानगढ़ थाना उत्तर को एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना लाइनपार प्रभारी संजुल पाण्डेय ने सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृव में की गई कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जो कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर विकास पुत्र दिनेेश चन्द्र निवासी गांव कुर्री थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से स्वर्ण व चांदी के आभूषण बरामद हुए है। 1080 रू व चार कूट रचित आधार कार्ड बरामद किए है।
थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से मोबाइल व मोटर साइकिल बरामद हुई है। सीओ सिरसागंज के निर्देश पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों रामकुमार पुत्र राजवीर कोरी, निहाल सिंह पुत्र राधेश्याम निवासीगण नगला शिवसिंह थाना सिरसागंज को पकडा है। जिसके कब्जे से 05 मोबाईल, सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल सहित नगला धुरे मोड से गिरफ्तार किया है।