फिरोजाबाद: दो दिवसीय योग कार्यशाला हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका पी.जी. कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा 21 और 22 फरवरी को दो दिवसीय योग कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को योग के महत्व और विभिन्न आसनों के अभ्यास की जानकारी दी गई।
सत्यप्रकाश आर्या ने योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम के अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को योग के फायदे सिखाए। इस अवसर पर डॉ. अंजु शर्मा प्राचार्या ने छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया और सत्यप्रकाश आर्य को अनुभव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्राओं को नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता सिंह एवं सचालन काजल और नीमा ने कुशलतापूर्वक किया। इस दौरान डॉ ऋचा सिंह, डॉ अंकिता ठाकुर, डॉ. अमृता, डॉ. निष्ठा शर्मा आदि मौजूद रहे।