शिकोहाबाद: बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की हिन्दी विभाग की छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा दिसम्बर 2024 में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की छात्रा कु हिना यादव ने यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) पास की और हिन्दी विभाग की छात्रा शिवा यादव, दर्शिका, सुनीता ने इस परीक्षा में एडमिशन फार पीएचडी की पात्रता अर्जित की।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु ने छात्राओं को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या ने हिन्दी विभाग की असिप्रो पल्लवी पाण्डेय को विशेष बधाई दी। जो ग्रामीण किसान परिवार से आने वाली छात्राओं को निःशुल्क निस्वार्थ तैयारी कराती हैं।
हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो शशिप्रभा तोमर ने सफल छात्राओं को बधाई और नेट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दर्शना कुमारी असिप्रो हिन्दी, प्रीति सिंह, असिप्रो हिन्दी, सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।