शिकोहाबाद: वालंटियर्स ने सीओ कार्यालय के कार्यों की जानाकारी सीखी

-सीओ ने वालंटियर्स से वार्ता कर अनुभवों से अवगत कराया
शिकोहाबाद। नारायण डिग्री कॉलेज और पालीवाल डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम के तहत सीओ के कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान सीओ ने छात्रों को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की चयन प्रक्रिया और सर्कल ऑफिसर के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस की समाज सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में क्या भूमिका होती है। उन्होंने जोर देते हुए विस्तार से बताया कि विभाग किस प्रकार यह सुनिश्चित करता है कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनी रहे। बैठक में अपने कार्यालय के विभिन्न कार्यों जैसे सर्कल के अंतर्गत पुलिस स्टेशनों का पर्यवेक्षण लोगों की समस्याओं का समाधान और अभिलेखों का रखरखाव के बारे में बताया और ऑफिस का भ्रमण करवाया।
इस अवसर पर एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ शुभी पटेल ने कहा कि ऐसे अनुभवात्मक कार्यक्रम छात्रों को अपने करियर की सही दिशा में योजना बनाने में मदद करते हैं। 12 फरवरी से कोतवाली शिकोहाबाद में विद्यार्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यप्रणाली, महिला हेल्पलाइन, बीएनएस, बीएनएसएस, सीसीटीएनएस, साइबर क्राइम के बारे में बताया गया है। दौरे में अरुण, तनुज, प्रयाग, सचिन, सोनू, ध्रुव, ऋषभ, आदित्य सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।