फिरोजाबाद: तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी) कॉलेज 27 फरवरी से एक मार्च तक तीन दिवसीय रेंजर्स का प्रवेश मूल्यांकन जांच शिविर आयोजित किया गया।
तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजु शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात प्रार्थना और झंडा रोहण रेंजर्स प्रभारी डॉ. अंकिता ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुई। प्राचार्या ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथि डॉ. पूनम ने भी छात्राओं की हौसला अफजाई किया। प्रथम दिन डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर कोमल सिंह यादव के निर्देशन में छात्राओं ने रेंजर्स के इतिहास और परिचय के बारे में जाना। प्रशिक्षक द्वारा छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार, स्काउटिंग और गाइडिंग के नियम, प्रतिज्ञा, टोली प्रणाली, प्राथमिक चिकित्सा, मार्च पास्ट, सेल्यूट आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रो पूनम, डॉ. निष्ठा शर्मा, डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. शबनम, डॉ. चर्चा, डॉ. ज्योति अग्रहरि, डॉ. अमृता सिंह आदि मौजूद रहे।