शिकोहाबाद: उत्तर प्रदेश संस्कृति बोर्ड की परीक्षा शुरू

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृति बोर्ड की परीक्षा बृहस्पतिवार से प्रारंभ हो गई। संस्कृति के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पाली इंटर कॉलेज को बनाया गया है। जिसमें पहले दिन 69 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। विद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग लेने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश संस्कृति बोर्ड की पूर्व मध्यमा द्विती और उत्तर मध्यमा प्रथम का संस्कृति विषय का पेपर हुआ। पेपर सुबह साढ़े आठ बजे से प्रारंभ हुआ था। सभी परीक्षार्थी आठ बजे विद्यालय गेट पर पहुंच गये। परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रशासन ने सघन चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया। परीक्ष साढ़े आठ बजे से 11.45 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5.15 तक रही। सायं की पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा हुई।
प्रथम पाली में 36 और सायं की पाली में 33 बच्चे शामिल हुए। पूर्वमध्यमा द्वितीय में 36 पंजीकृत थे। जिसमें से 33 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि तीन अनुपस्थित रहे। वहीं उत्तर मध्यमा प्रथम में 33 बच्चे शामिल होने थे, लेकिन 29 बच्चे ही परीक्षा में बैठे। इसमें चार बच्चे अनुपस्थित रहे। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 22 परीक्षार्थी थे, जिसमें से 21 ने परीक्षा दी। एक छात्र अनुपस्थित रहा। चेकिंग करने वालों में प्रधानाचार्य रवि मिश्रा, डॉ.राघवेंद्र सिंह, डॉ.अजब सिंह, सीमादेवी ने चेकिंग की। प्रधानाचार्य ने परीक्षार्थियों से कहा कि वे नकल विहीन परीक्षा दें, अगर किसी ने नकल करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।