फिरोजाबाद: कर्पूरी ठाकुर जननायक लोक कल्याण समिति ने सात जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधा

फिरोजाबाद। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जननायक लोक कल्याण समिति द्वारा सर्व समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन श्रीनाथ गाॅर्डन ककरऊ कोठी पर किया गया। जिसमें सात जोड़ो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष गुरू योगेश कुमार ठेकेदार, सचिव रोहित दयाल नंन्दवंशी, रघुराज सविता, सतेंद्र जैन सौली, मीना राजपूत, मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान, अल्केश सविता, रवींद्र सिंह, कमलेश यादव, देवेंद्र सिंह, डाॅ रमेंश चंद्र जर्राह आदि मौजूद रहे।