फिरोजाबाद: 15 घरों में पकडी गई बिजली चोरी

फिरोजाबाद। जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा घर-घर जाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 15 घरों में चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पकडी गई है। चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीएम निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान पर अधिशासी अभियंता सिरसागंज अमित कुमार ने एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह के नेतृव में गठित टीम ने गांव उरावर, रूरिया में बिजली की चोरी करने वालों खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक घर चोरी की बिजली की रोशन हो रहे। सभी लोगो ने एलटी लाइन में कट लगाकर अपने-अपने घरों को रोशन कर रहे थे। टीम ने सभी की बीडियोग्राफी कर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
विद्युत टीम को देख गांव में हडकंप मच गया। टीम में जेई अतुल कुमार, लक्ष्मी शंकर, विजिलेंस टीम व संविदाकर्मी मौजूद रहे। एसडीओ दशरथ सिंह के नेतृव में जेई राजकुमार, देवेन्द्र, मुन्नाबाबू ने बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें 4 घरों में बिजली जलती पाई गई। टीम ने लेबर कालोनी, नगला विश्नू, फुलबाडी, में अभियान चलाकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।