फिरोजाबाद: यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर ने मृतक भूपेंद्र सिंह की पत्नी को इश्योंरेस क्लेम राशि का दिया चैक

फिरोजाबाद। सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर भूपेंद्र सिंह की मृत्यु होने पर यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर कुशल कुमार, राहुल कुमार ने मृतक की पत्नी को दो लाख रू. धनराशि चैक प्रदान किया। यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर कुशल कुमार चंद्रा ने बताया कि ट्रक ड्राईवर पर भूपेंद्र का यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड था। जिसमें मृत्यु क्लैम इंश्योरेंस होता है। भूपेंद्र सिंह पत्नी को दो लाख रू. की इंश्योरेंस राशि का चैक प्रदान किया गया है। इस दौरान यूनियन बैंक के ब्रांच मैंनेजर आशीष वाजपेयी, राहुल कुमार, सुनित कुमार यादव, गौरव त्रिपाठी, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।