फिरोजाबाद: निगम की टीम ने दो रिसोर्ट सहित चार दुकानों को किया सीज

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा टैक्स की बसूली को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम ने अमित रिसोर्ट पर 13 लाख से अधिक कि बकाया होने, एस.आर.एस रिसोर्ट पर 6 लाख रुपए से अधिक का बकाया होने पर सील किया गया। इसी प्रकार रोशनगंज, महादेव नगर, कैलाश नगर और किशन नगर की चार दुकानें पर भी एक लाख से अधिक का बकाया होने पर सील की कार्यवाही की गई है।