फिरोजाबाद: अग्रवाल सम्मेलन के होली मिलन समारोह में उड़ा अबीर गुलाल

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि योगेंद्र गोयल, उमेश अग्रवाल, मुकेश बंसल, किशन बिहारी गर्ग का पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का समारोह का शुभारंभ किया गया। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सोहम मंडली के मुखिया सुनहरी लाल सहित 15 सदस्यीय कलाकारों ने रसिया, गीत, मल्हार, भजन आदि सुनाकर समां बांध दिया। सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। संचालन कुलदीप मित्तल एड ने किया। इस अवसर पर ललितेश जैन, दिनेश अग्रवाल, अजय जिंदल, सुधीर बंसल, अनिल चॉइस, जेपी मित्तल, हरी बाबू, रमेश डायमंड, अवध बिहारी, उमाकांत बंसल, आनंद मित्तल, लक्ष्मीकांत, संजय, रविंद्र अग्रवाल, अरविंद जिंदल, चमन कांत, मुन्ना लाल आदि मौजूद रहे।