फिरोजाबाद: भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव का हुआ समापन

-गाजे बाजे के साथ रथयात्रा की हुई वापसी, दो जिनालयों में हुए शिखर कलशारोहण
फिरोजाबाद। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव (आदिनाथ) का त्रिदिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ धार्मिक वातावरण में मनाया गया। महोत्सव में सेंकड़ों जिनभक्तों ने धर्म लाभ लिया।
नगर में प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव का जन्म कल्याणक महोत्सव आचार्य सुरत्न सागर, मुनि अमित सागर के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रथम दिन प्रथम तीर्थंकर की पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा से महावीर जिनालय तक भव्य रथयात्रा निकाली गई। महावीर जिनालय में भगवान आदिनाथ विधान आदि सम्पन्न हुए। दूसरे दिन प्रातः वासुपूज्य जिनालय
महावीर नगर में प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप जैन के निर्देशन में चोंसठ रिद्धि विधान सम्पन्न हुआ। दोपहर को में इंदौर से आए गीत संगीतकार रुपेश जैन के मंत्र मुग्ध भजन हुए, जिसमे सेंकड़ों जिनभक्त काफी समय तक थिरकते रहे। तीसरे दिन प्रातः महावीर जिनालय से भगवान ऋषभ देव की भव्य रथयात्रा बेंड बाजों के साथ सुभाष चैराहा, ट्रॉमा सेंटर होते हुए पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा पर वापस हुई। जैन मुनि के सानिध्य में आदिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय जैन नगर खेड़ा एवं वासुपूज्य जिनालय महावीर नगर में नव निर्मित शिखर पर स्वर्ण कलश चढ़ाये गए।
सर्वप्रथम शिखर की शुद्धि महिला मंडल की सदस्यएँ रानी जैन, रेखा जैन, नीतू जैन एवं नूतन जैन, अंजू जैन, स्वीटी जैन, सपना जैन, जूली जैन, लता जैन, निधि जैन ने की। गुरुदेव के मंत्रोंच्चारण के साथ इंद्र स्वरुप धारण किये प्रमोद जैन एवं सौरभ जैन ने शिखर और कलशारोहण किया। ध्वजारोहण राजेश जैन किया। रथयात्रा में कैलाश चंद्र जैन, सुभाष चंद्र जैन, आदीश जैन, अंशुल जैन, नीरज जैन, अनुज जैन, बॉबी जैन, शैलेन्द्र जैन, निमिष जैन, संतोष जैन, जितेंद्र जैन, विशाल जैन, प्रवीण जैन, विपिन जैन, सुनील जैन, राजेश जैन, डेविड जैन का सहयोग रहा।