फिरोजाबाद: बजरंग दल ने फूंका सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला

-अर्थी निकालकर जाताया विरोध, की नारेबाजी
फिरोजाबाद। गौ माता पर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की अर्थी निकाली और कोटल चुंगी चैराहे पर पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की अर्थी निकालकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष बजरंग दल मोहन बजरंगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने गौशाला से दुर्गंध आने की बात कह कर गौ माता का अपमान किया है। इसलिए बजरंग दल के द्वारा उनकी अर्थी निकालकर विरोध जताया गया है। वही उनके बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला भी दहन किया गया है। पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। पुतला दहन के दौरान ओमप्रकाश दिवाकर, बृजेश धनगर, रामबाबू धनगर, धर्मेंद्र गोस्वामी, वीनेश शर्मा, राजनाथ सिंह, आकाश, जसवंत शर्मा, मोहित राजपूत, योगेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।