फिरोजाबाद: पत्रकार समाज व सरकार का आईना होता है-डाॅ सुरेश चंद्र दक्ष

-ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का होली मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का आर.एस. फार्म हाउस नगला खार रोड उसायनी पर होली मिलन, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चंद्र दक्ष (राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा दल), डॉ प्रेम शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चंद्र दक्ष ने कहा कि हमें गायों की सेवा करनी चाहिए। साथ ही कहा कि पत्रकार समाज व सरकार का आईना होता है। पत्रकार न हों, तो इस देश में सरकार व प्रशासन निरंकुश हो जाएगा। उप जिलाधिकारी अनुराधा सिंह ने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से ही हम लोगों की समस्याओं की जानकारी ले पाते हैं तथा समस्याओं का निस्तारण भी कर पाते हैं।
प्रेम अतुल यादव ने कहा कि पत्रकारिता हर किसी के बस की बात नहीं, इसमें तमाम अधिकारियों से लेकर गुंडे माफियाओं तक से दुश्मनी मोल लेनी पड़ती है। एक सच्चा ओर निडर पत्रकार होना बहुत ही बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकारों के बारे में सोचना चाहिए तथा इनकी सुरक्षा के लिए पत्रकार आयोग कर गठन करना चाहिए। यह एक लंबे समय से पत्रकारों की मांग भी रही है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा सभी पत्रकारों तथा आगंतुकों का भी शील्ड देकर सम्मान किया गया। एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष उद्देश्य तिवारी, महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक विपिन कुमार सह सचिव ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन एवं पदाधिकारियों ने अतिथियों का शील्ड देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में हास्य कवि राम राहुल ने सभी को हंसा हंसा कर लोट पोट किया। वहीं कवि पंकज टूट पड़े भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को हंसाने पर विवश कर दिया। कवि यशपाल यश ने अपनी कविता के माध्यम से चूड़ियों के महत्व को बताया, कवि डॉ एपी चैबे ने भी अपनी कविता के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवकांत पलिया ने किया। कार्यक्रम में अखिलेश सक्सेना मंडल अध्यक्ष, मयंक भटनागर संरक्षक व समाजसेवी, अनुराधा सिंह उप जिलाधिकारी टूंडला, विनीत कुमार क्षेत्राधिकारी टूंडला, प्रेम अतुल यादव जिलाध्यक्ष भाकियू (टिकैत), सुरेश चंद्र दीक्षित, ताराचंद्र प्रधान प्रतिनिधि उसायनी मौजूद रहे।