फिरोजाबाद: बिजली के तारों से निकली चिंगारी से लगी खेत में आग

-किसान की नौ बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
फिरोजाबाद। बिजली के तारों से निकली चिंगारी से एक किसान की नौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के रामदासपुरा गांव निवासी किसान रघुनाथ सिंह के खेत के ऊपर से बिजली की 11 हजार की लाइन जा रही है। रविवार को बिजली के तारों से चिंगारी निकलने पर खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते किसान की 9 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों ने आग को बुझाया, लेकिन जब तक फसल जलकर पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी।
पीड़ित किसान ने बताया कि उनके खेत के पास से 11000 की विद्युत लाइन गुजर रही है, संभवत 11000 की लाइन में फाल्ट हुआ और उसके बाद चिंगारी खेत में जाकर गिरी इसके बाद फसल में आग लग गई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित किसान ने आग से हुए नुकसान की जानकारी तहसील स्तरीय अधिकारियों को भी दी है।