फिरोजाबाद: वार्षिकोत्सव में बच्चों को शील्ड, प्रमाण पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सोंठ में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद दौड़, रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।

अनुदेशक विनय प्रताप सिंह ने वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र छात्राओ को प्रदान किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नीतू शर्मा, गरिमा शर्मा, सुषमा राणा, अनामिका गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, याचना शर्मा, फूलमाला आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1209