शिकोहाबाद: अधिकारी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ करें-डीएम

-संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 72 शिकायतों में से 16 का हुआ निस्तारण
शिकोहाबाद। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शिकोहाबाद तहसील में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां आई हुए जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु कुछ का मौके पर ही समाधान भी किया। इस दौरान 72 शिकायतें आईं, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। सबसे अधिक मामले राजस्व, बिजली, सफाई, जल निगम, सिंचाई इत्यादि से संबंधित आए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वालीं शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित की जाए। टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांच कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। अवैध अतिक्रमण के मामले में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें की शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें। अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कृष्णा कुशवाहा नामक एक फरियादी के बैनामा दाखिला खारिज की शिकायत को तुरंत मौके पर ही निस्तारित कराया। उसका मानना था कि इस काम के लिए वह कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था। परंतु जिलाधिकारी ने उसकी समस्या का तुरंत समाधान किया। इससे फरियादी अत्यंत प्रसन्न नजर आया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम शिकोहाबाद अंकित वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा रामबदन राम, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।