फिरोजाबाद: पिता ने शराब के नशे में बेटे को मारी गोली

-मां को बचाने के लिए आया था बेटा, तभी तमंचे से किया फायर
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में बेटे को गोली मार दी। बेटा मां को बचाने के लिए आया था। इसी बात से नाराज होकर पिता ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली बेटे के कंधे में जाकर लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला हरी सिंह निवासी पूरन सिंह रविवार रात्रि शराब पीकर घर आया था। घर में आते ही उसने अपनी पत्नी दर्शन देवी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब उनका बेटा पुष्पेंद्र मां को बचाने के लिए पहुंचा, तो आरोपी पिता ने तमंचे से बेटे पर गोली चला दी। गोली बेटे के कंधे में जाकर लगी, जिससे वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल की और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष शेर सिंह का कहना है तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।