फिरोजाबाद: सेवानिवृत्त शिक्षिका रंजना शुक्ला को दी विदाई

फिरोजाबाद। दाऊदयाल गल्र्स इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका रंजना शुक्ला को भावभीन विदाई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश मिश्रा, संरक्षक व पदाधिकारीगण पंकज भारद्वाज, सुनील कुमार यादव एवं प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव सहित गणमान्य लोगों ने संघ की तरफ से सेवानिवृत्त हुए शिक्षिका बहन को जीपीएफ, पेंशन संबंधी देयक प्रपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इससे पूर्व विद्यालय की संरक्षिका माला रस्तोगी, प्रधानाचार्या अंजुमन रियाज, प्रबंधक मयंक शर्मा, दाऊदयाल (महिला) कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रेनू वर्मा सहित विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्या ने सभी मंचासीन अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिभा एवं शिक्षिका अन्नू वर्मा ने किया। इस मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाऐं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।