फिरोजाबाद: हेलीकाप्टर से विदा हुई पार्षद की बेटी, दिल्ली से आई थी बारात
फिरोजाबाद। बेटी के जन्म पर खुशी से खिल उठे पिता ने एक सपना देखा कि वह बेटी की विदाई हेलीकाप्टर से करेंगे। गुरुवार को वह सपना पूरा हुआ और पार्षद ने अपनी बेटी की विदाई हेलीकाप्टर से कराई। इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। माता पिता के इस आशीर्वाद के लिए बेटी की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
शहर के वार्ड नंबर 30 के पार्षद श्याम सुंदर राठौर ने बताया कि जब उनकी इकलौती बेटी परी का जन्म हुआ। उसके बाद ही उन्होंने सपना देखा था कि वह अपनी बेटी की विदाई हेलीकाप्टर से करेंगे। बेटी के जन्म लेने के बाद से लगातार उनकी तरक्की होने लगी। मां वैष्णों देवी की कृपा से उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल बुधवार को हुई। दिल्ली से ध्रुव कुमार राठौर वर के रूप में बेटी का वरण करने के लिए आए। गुरुवार को दोपहर 12 बजे बेटी की विदाई के दौरान माता पिता भावुक हो गए। विदाई के लिए ग्रीन वैली में हेलीपेड बनाया गया था।
जहां सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खड़ा किया गया था। बेटी परी ने बताया कि ऐसे माता पिता ईश्वर हर बेटी को दें। आज का यह पल उनके जीवन में हमेशा स्मरणीय रहेगा। वहीं, पिता पार्षद ने बताया कि उन्होंने बेटी को हेलीकाप्टर से विदा करने का सपना देखा था जो मातारानी की केृपा से पूरा हुआ है। हेलीकाप्टर को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। दोपहर सवा 12 बजे हेलीकाप्टर दिल्ली के लिए रवाना हो गया।