फिरोजाबाद: समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बक्शे नही जाएगें-डीएम
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 74 में से 9 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। तहसील जसराना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 74 शिकायतों में से 9 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष का एक सप्ताह में पारदर्शिता से निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने लोगो की शिकायतें सुनकर प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जन समस्याएं आपके विभाग से संबंधित आती हैं, उनके निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरते, शिकायतकर्ता को एक ही शिकायत के निवारण हेतु बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, सभी सम्बंधित अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें, अगर इसमें कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा, तो उसको कठोरतम दंड दिया जाएगा। कुछ मामलों के निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व पुलिस की टीम बनाकर भेजी। जिससे उनका निस्तारण शीघ्र हो सके।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए। इस दौरान कुल 74 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओं शत्रोहन वैश्य, सीएमओं डा रामबदन राम, उप जिलाधिकारी जसराना पुष्पेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।