फिरोजाबाद: धूमधाम से निकलेगी डाॅ भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा कल
फिरोजाबाद। भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में एक भव्य विशाल शोभा यात्रा 20 अप्रैल दिन रविवार समय दोपहर 2 बजे से आंबेडकर भवन नई बस्ती से निकली जाएगी। शोभायात्रा नई बस्ती से शुरू होकर नई बस्ती चैराहा, सेंटर चैराहा, शास्त्री मार्केट, इमामबाड़ा चैराहा, रसूलपुर आंबेडकर पार्क से लौटते हुए हाजीपुरा, मोहम्मदपुर, मोहल्ला दुली, डाकखाना चैराहा से होते हुए रामलीला चैराहा कोटला चुंगी से नागला मिर्जा सलाई रोड होते हुए बंबा बाईपास चैराहा से इंदिरा कॉलोनी कोटला चुंगी से नगला करन सिंह होते हुए आंबेडकर महाविद्यालय में पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में लगभग पांच दर्जन आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े और काली अखाड़े आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। यह जानकारी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे एवं मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश गौतम ने प्रदान की है।