शिकोहाबाद: संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
-शव को पेड़ पर लटका देख गांव में फैली सनसनी, परिवार में चीखपुकार
शिकोहाबाद। शुक्रवार रात दस बजे के करीब नसीरपुर के गांव गिरधारी की ठार निवासी एक युवक का शव गांव के बाहर खेत पर पेड़ पर लटका मिला। जब ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके शव पर गई, तो सनसनी फैल गई। शिनाख्त होने पर परिवारीजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची नसीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है।
गिरधारी की ठार निवासी मूलदेव (40) का शव बीती रात गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका मिला। शव को पेड़ पर लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की शाम को उसने अत्यधिक शराब पी और फिर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। युवक की मृत्यु के बाद उसके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक खेती करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और परिजनों द्वारा तहरीर देने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।