फिरोजाबाद: शहीद कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की मनाई गई 12 वीं पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। अमर शहीद कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की 12 वीं पुण्यतिथि पर शहीद कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ चैक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बद्री विशाल माथुर (पूर्व चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसायटी) ने कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कर विधिवत शुभारंभ किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पाषर्द श्याम सिंह यादव ने कहा कि देवेश बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि एवं हमेशा अग्रणी रहने वाला बालक था। जो सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर भर्ती हुआ। देवेश ने आन डेप्यूटेशन 19 वीं डोगरा रेजीमेंट गोलपारा (असम) में कैप्टन के पद पर सेवाएं देते समय कर्तव्य की प्रति सजग एवं पूर्ण निष्ठावान रहकर राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अनुपम शर्मा ने कहा कि भले ही कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ अब हमारे बीच में नहीं है, फिर भी वर्तमान और आगे आने वाली युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे, अपने सर्वोच्च बलिदान हेतु यह राष्ट्र अपने वीर सपूत को युगों युगों तक स्मरण करता रहेगा।
भारतीय सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने शहीद के जीवन से जुड़े विभिन्न संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि शहीद कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ शहर के गौरव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) एवं संचालन विवेक माथुर ने किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ मयंक भटनागर, दिनेश चंद्र कुलश्रेष्ठ, सर्वेश चंद्र कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग कार्यवाह नानकचंद वासवानी, अमित सिंह जादौन, पार्षद पूनम शर्मा, सुनील मिश्रा, राजेश यादव, रामगोपाल यादव, अभिनेन्द्र यादव एवं राजेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश यादव, विशाल सक्सेना, शशांक कुलश्रेष्ठ, सुजीत सिंह जादौन, एडवोकेट अभिषेक सिंह, रजत श्रीवास्तव, मयंक रावत, दुष्यंत शर्मा, विनीत श्रीवास्तव, हेम कुमार कुलश्रेष्ठ, शुभम अग्रवाल, ललित यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।