फिरोजाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली रामकथा की मंगल कलश यात्रा

नौ दिवसीय रामकथा शुरू, पहलगाम में मृत पर्यटकों हवन कर श्रद्धांजली दी
फिरोजाबाद। वैदिक संस्कार जागरण मंच एवं सयुंक्त परिवार द्वारा श्रीराम कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा में सौभाग्यवती महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर चल रही थी।
श्रीराम कथा की कलश यात्रा रविवार को एसएन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई। जो गांधी पार्क चैराहा, बाग छिंगामल होती हुई रानीवाला कमाउंड स्थित पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के पास पहुची। जहा कथा व्यास आचार्य रूद्र भारद्वाज, सुधीर शर्मा ने पहलगाम में दिवंगत हुए पर्यटकों की आत्म शांति के लिए हवन कर श्रद्धांजली अर्पित की। कलश यात्रा में 251 से अधिक सौभाग्यशाली माताए बहने शामिल थी।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष आसीजा, मेयर कामिनी राठौर, शंकर लाल गुप्ता, मुख्य याजामन अशोक दोनेरिया, शशि दोनेरिया, सुशील गुप्ता, मनोज सिकरवार, पी के शर्मा, कृष्ण कुमार कनक, राजेश दुबे आदर्श, पूनम शर्मा पार्षद, अर्चना दुबे, अंजना सिंह, अंशु सिंह, उपेंद्र बजापेयी, मनोज दोनेरिया, रंजीत सिंह, राज धाकरे, बालवंत सिंह आदि शामिल रहे।