फिरोजाबाद: हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओ को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में प्रथम दस छात्र-छात्राओं को राइट क्लासेस व शिव मांटेसरी पब्लिक स्कूल रामनगर द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि सोनम सेठ प्रधानाचार्य रेवती देवी इंटर कॉलेज, कुलदीप व लव्यांश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय व कोचिंग में हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले वाले छात्र प्रिंस को साइकिल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्रा रचना को स्मार्ट वॉच व प्रमाण पत्र तथा छात्रा शालिनी को घड़ी, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त साथ अन्य छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिव मांटेसरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ठाकुर भुवनेश्वर सिंह, निर्देशक विजय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य भारती कौशल, रामचरण लाल, चमेली देवी विद्यालय के निदेशक ओमवीर सिंह, अनिल कुमार झा, राइट क्लासेस के निर्देशक करतार, अंश झा, अभय दिवाकर, खुशबू सिंह, खुशी, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।