फिरोजाबाद: वक्फ सुधार जन जागरण अभियान में आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

फिरोजाबाद। मंगलवार को भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक फिरोजाबाद आएंगे। वह सरस्वती शिशु मंदिर (बच्चू बाबा) ककरूऊ कोठी जलेसर रोड पर आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजनों से उपस्थित रहने की अपील की गई है। सभी से डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा हैं। वक्फ बोर्ड बिल गरीब मुसलमानों के उत्थान के लिए है। कुछ विपक्षी दल गुमराह कर रहे हैं।
सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि वक्फ सुधार जनजागरण अभियान अल्पसंख्यक प्रबुद्धजन सम्मेलन में डिप्टी सीएम अपना उद्बोधन देंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की सही नियत को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर भाजपा सरकार व पार्टी कार्य कर रही हैं। वक्फ बोर्ड से किसी गरीब मुसलमान का भला नहीं हुआ, केवल भ्रष्टाचार हुआ।
वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता नानक चन्द्र अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, आनन्द अग्रवाल, डॉ. अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, डॉ. एसपी लहरी, राधेश्याम यादव, विवेक अग्रवाल, शैलेंद्र गुप्ता शालू, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, सत्यवीर गुर्जर, सतीश चंद्र प्रजापति, पिंकी चक, शिवम शर्मा, केपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।