फिरोजाबाद: ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे करेगें पुस्तकों का अध्ययनः पर्यटन मंत्री

-कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय करहरा में स्पेस लैब, पुस्तकालय का किया लोकार्पण
फिरोजाबाद। ब्लाक अरांव के गांव करहरा में बने स्पेस लेब एवं पुस्तकालय का लोकार्पण प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने किया। जनपद में 300 पुस्तकालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पुस्तकालय में जाकर पुस्तकों का अध्ययन करेगें।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लोकार्पण करते हुए कहा कि इस विद्यालय से मेरा विशेष लगाव रहा है, क्योकिं मेरी प्रारम्भिक शिक्षा यहीं से शुरू हुई थी। मेरे व्यक्तित्व के निर्माण में इस विद्यालय का अहम योगदान रहा है, पहले से अब इस विद्यालय में काफी परिवर्तन आ गया है, यहां पर स्थापित पुस्तकालय और स्पेस लैब से बच्चों के अध्ययन और ज्ञानवर्धन में वृद्धि होगी। उन्हे अब ज्ञान अर्जन हेतु अयंत्र भ्रमण नही करना पडेगा। डीएम रमेश रंजन ने इस दिशा में किए गए प्रयास की विशेष रूप से सराहना की। जनपद के 300 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण हो चुका है। जो जनपद के युवाओं के लिए आने वाले समय में एक विशिष्ट उपलब्धि साबित होगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में हम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु कृत संकल्पित है, क्यांेकि शिक्षा की गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी, देश और समाज उतना ही आगे बढे़गा। जनपद में स्थापित स्पेस लैब और साइंस लैब को ज्यादा से ज्यादा बढावा दिया जा रहा है, ताकि बच्चों की क्षमता को बाहर लाया जा सकें। हम सड़क और खड़जों का निर्माण तो करा ही रहें है, परन्तु अब जरूरत है कि इसी तरह अब पुस्तकालयों का भी निर्माण कराया जाए। लोकार्पण में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सीडीओं शत्रोहन वैश्य, ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, बीएसए आशीष पाण्डेय उपस्थित रहेें।